पुणे : विराट कोहली ने विजयी छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया जिससे भारत ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा.
रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने केएल राहुल ( नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर भारत का स्कोर 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन तक पहुंचाया.
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद 8 विकेट पर 256 रन ही बना पाया. उसकी तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए.
भारत की लगातार यह चौथी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए. भारत ने चार मैच में चार जीत से न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है.
मैच के अंतिम क्षणों में सभी की निगाहें इस पर टिकी थी कि कोहली शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं. राहुल ने अपने बल्ले पर अंकुश लगाया जबकि कोहली ने अपने पास स्ट्राइक रखी. उन्होंने हसन महमूद और नासुम अहमद पर छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन पूरे किए. कोहली ने नासुम पर विजयी छक्का लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए.
भारतीय पारी के शुरू में रोहित आक्रामक मूड में थे. उन्होंने शोरिफुल इस्लाम के पारी के पहले ओवर में दो चौके और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में अपने पसंदीदा पुल शॉट से छक्का जड़ा. वह हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हसन महमूद पर गगनचुंबी छक्का लगाने के बाद अगली शॉर्ट पिच गेंद पर वह सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
इस बीच सहयोगी की भूमिका निभा रहे गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद पर दो छक्के लगाकर आत्मविश्वास जगाया और फिर मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में तीन चौके लगाए. रोहित की जगह उतरे कोहली ने हसन महमूद की फ्री हिट वाली गेंद को छह रन के लिए भेजकर 13वें ओवर में भारत का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया.
गिल ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह मेहदी हसन मिराज की गेंद हवा में लहराकर पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनकी जगह लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर (19) ने भी मिराज की गेंद हवा में खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया.
इस बीच कोहली ने 48 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे. उन्होंने श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (25957 रन) को पीछे छोड़ा.