चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच खेला रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में मात्र 199 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की पारी के शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया 200 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लेगी. लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ ये सभी अनुमान धरे के धरे रह गए. ऑस्ट्रेलिया के मजबूत पेस अटैक ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को शुरुआती 2 ओवरों में ही ध्वस्त कर दिया और मैच को दिलचस्प बना दिया.
ईशान-रोहित-अय्यर शून्य पर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. मैच की चौथी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को गोल्डन डक पर आउट कर भारत का स्कोर (2/1) कर दिया. इसके बाद दूसरा ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर छठी गेंद पर हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर को शून्य के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का स्कोर (2/3) कर दिया.