अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से केएल राहुल ने 107 गेंद का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके लगाए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने 31 गेंद का सामना करते हुए 47 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह इस मैच में भी अपना काम पूरा किया लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. रोहित, विराट और राहुल के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और सस्ते में अपने विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए. गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया और पूरी पारी में सटीक लाइन-लैंथ के साथ बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उच्च स्तरीय फील्डिंग से भी कम से 20-30 रन बचाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.
भारत को अब तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन से पहले रोकना है. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को अब गेंदबाजों से उम्मीदें हैं. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज कंगारूओं को 240 के स्कोर से पहले रोक दें. फैंस को शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. हालांकि, यह पिच स्पिनरों के लिए भी काफी मददगार होगा और दूसरी पारी में गेंद टर्न होने की उम्मीद हैं.
इससे पहले भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भारत को एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर दो शानदार चौके जड़े. लेकिन उनके जोड़ीदार गिल उनका ज्यादा साथ नहीं निभा सके. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर बड़े मैच का दबाव साफ तौर पर नजर आया, गिल पहली गेंद से ही जुझते नजर आए और 4 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा को अपना कैच थमा बैठे. भारत ने 4.2 ओवर में 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया.