मुंबई :भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से भारत में पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 219 रन ही बना सकी. उसके जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 406 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया मात्र 74 रन की की लीड ही बना सकी. जिसको भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
स्नेह राना
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज स्नेहा राना ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए. राना ने पहली पारी में 22.4 ओवर में 2.47 की इकोनॉमी से 56 रन दिए. दूसरी पारी में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए उन्होंने 22 ओवर में 2.86 की इकोनॉमी से 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. पहली पारी में जहां उन्होंने तहलिया मैकग्रा, अलाना किंग और लौरेन चेतले को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, अनाबेल सुदरलैंड और अलाना किंग के विकेट हासिल किए.