दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूजा वस्त्रेकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल, चटकाए चार विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. पढें पूरी खबर....... ( ind vs Aus womens test Match, pooja vastrakar )

pooja vastrakar
पूजा वस्त्रेकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 5:56 PM IST

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 10 विकेट खोकर 219 रन ही बना पाई. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर विपक्षी टीम के चार विकेट झटके. पूजा ने पहली पारी में 16 ओवर में 3.31 की इकोनॉमी के साथ 53 रन दिए. जिसमें उन्होंने दो मेडेन ओवर भी फेंके.

वस्त्राकर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला विकेट लिया उन्होंने ऐलिसे पेरी को राना केल हाथों कैच कराया. जिन्होंने 2 गेंदों में 4 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 29 ओवर की अंतिम गेंद पर 40 रन के निजी स्कोर पर बेथ मूनी का विकेट हासिल किया. जो 94 गेंदों में 40 रन पर खेल रही थी. वस्त्राकर ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पारी के 51 वे ओवर में एनाबेल सदरलैंड को एलबीडबल्यू आउट किया. अपने अगले ही ओवर में पूजा ने एशले गाार्डनर को भी कैच आउट कराकर चलता किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेहा राना ने 22.4 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान राना ने कुल 2.47 की इकोनॉमी से रन दिया. उन्होंने तहलिया मैकग्रा (50) अलाना किंग (5) और लौरेन चेतले (6) का विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें : भारत के आगे पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया 219 रनों पर हुई ढेर, पूजा वस्त्रकर ने हासिल किए 4 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details