नई दिल्ली : भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएस भरत को डेब्यू हो सकता है. भरत चार टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारत की टीम का हिस्सा हैं. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा भरत को टेस्ट सीरीज में परख सकते हैं. वो निचले क्रम पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. इन दिनों वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
केएस भरत (KS Bharat) ने आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) के लिए 8 मैचों में 191 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद