दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS Test Series : रोहित शर्मा दे सकते हैं इस खिलाड़ी को मौका - केएल राहुल

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. उप कप्तान केएल राहुल भी अथिया शेट्टी से शादी के बाद नागपुर टेस्ट में मैदान में उतरेंगे.

ind vs aus ks bharat may make deubt in test cricket
ind vs aus

By

Published : Feb 2, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएस भरत को डेब्यू हो सकता है. भरत चार टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारत की टीम का हिस्सा हैं. भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा भरत को टेस्ट सीरीज में परख सकते हैं. वो निचले क्रम पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. इन दिनों वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

केएस भरत (KS Bharat) ने आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) के लिए 8 मैचों में 191 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारत टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.

इसे भी पढ़ें- Hardik pandya record : हार्दिक पांड्या ने टी20 फॉर्मेट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने

ऑस्ट्रेलिया टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details