IND vs AUS Test Series : नागपुर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट फैंस में काफी रोमांच भी देखने को मिल सकेगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बैट्समैन स्टीव स्मिथ की पफॉर्मेंस पर सबकी नजर टिकी रहने वाली हैं. क्योंकि स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उसके बाद भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने उन्हें चेतावनी दे दी है. इरफान पठान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़ सकते हैं.
अक्षर हो सकते हैं स्मिथ पर भारी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ योजना को लेकर इरफान पठान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अक्षर पटेल उनके लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल को अगर सभी मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह स्मिथ के लिए एक बड़ी परेशान बन सकते हैं. क्योंकि अक्षर पटेल जिस लाइन लेंथ के साथ बॉलिंग करते हैं उससे स्मिथ एलबीडब्ल्यू और बोल्ड किया जा सकता है. बतादें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने अभी तक भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. स्टीव स्मिथ ने इन मुकाबलों में खेलते हुए 72.58 के औसत से 1742 रनों का स्कोर बनाया हैं.