नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट 9 फरवरी से खेली जानी है. इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही भारत में पिच को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. बतादें कि ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी इंडिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रकेटर ईयान हिली ने BCCI पर टिप्पणी करते हुए बताया है कि वह भारत में अभ्यास मैच क्यों नहीं खेलना चाहते हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया के खिलाफ एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेल रही है. ईयान हिली ने इसके चलते भारत की पिच पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
IND vs AUS Test Series : भारत में प्रैक्टिस मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया, ईयान हिल ने बताई ये बड़ी वजह
IND vs AUS : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ईयान हिली ने इस बात का खुलासा किया है कि वे भारत में प्रैक्टिस मैच क्यों नहीं खेलना चाहते हैं. इसके चलते ईयान हिली ने बीसीसीआई पर टिप्पणी भी की है.
ईयान हिली का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड प्रैक्टिस मैच के लिए अलग तरह की पिच उपलब्ध कराता है. लेकिन जब वास्तविक टेस्ट मैच होता है तो पिच का बर्ताव पूरी तरह से अलग होता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट मैच खेलने से पहले प्रैक्टिस के लिए नॉर्थ सिडनी में ही भारतीय पिचों जैसी विकेट तैयार की है. इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड ने खूब अभ्यास किया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ईयान हिल ने इस तैयारी पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 'हमने अपने स्पिनर्स को रणनीतिक बातचीत के लिए सिडनी में बुलाया था, क्योंकि हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि जिस तरह की पिच हमें अभ्यास के लिए चाहिए, वैसी हमें भारत में दी जाएगी. मुझे लगता है कि हमने आखिरी में सबक सीख लिया है. जब मैंने सुना कि हम भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे तो मैं हेड कोच एंड्र्यू मैक्डोनल्ड के पास गया और कहा कि यह सही फैसला है.'