नई दिल्ली:भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज को वनडे विश्व कप 2023 के तुरंत बाद खेली जाएगी. पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा और इसका अंत 3 दिसंबर को हो जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है. इस सीरीज में उन्हें भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्या संभाल सकते हैं टीम की कमान
हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. अब सूत्रों की माने तो हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सारीज को भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में हार्दिक की जगह पर बीसीसीआई और चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव या फिर रुतुराज गायाकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है. सूर्यकुमार यादव पहले से ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है. ऐसे में उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.