दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से अगर हार्दिक हुए बाहर तो जानिए किसे मिलेगी टीम इंडिया की कमान - रुतुराज गायकवाड़

हार्दिक पांड्या चोट के चलते अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाएगा ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. टी20 टीम की कमान पाने के लिए 2 नाम रेस में हैं.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 9:50 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज को वनडे विश्व कप 2023 के तुरंत बाद खेली जाएगी. पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा और इसका अंत 3 दिसंबर को हो जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है. इस सीरीज में उन्हें भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्या संभाल सकते हैं टीम की कमान
हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. अब सूत्रों की माने तो हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सारीज को भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में हार्दिक की जगह पर बीसीसीआई और चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव या फिर रुतुराज गायाकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है. सूर्यकुमार यादव पहले से ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है. ऐसे में उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

हार्दिक की जगह गायकवाड़ को मिल सकती है कप्तानी
वहीं अगर बात रुतुराज गायकवाड़ की करें तो उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कमाल संभाली और बिना कोई मैच हारे टीम को फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल दिलाया. इसके बाद बीसीसीआई और चयनकर्ता उन्हें भी कप्तानी का जिम्मा सौंप सकते हैं. वो घरेलू क्रिकेट में भी अक्सर कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में हार्दिक के ना होने पर उन्हें कप्तानी मिलती है तो उनके पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच - 23 नवंबर (विशाखापट्टनम)
  • दूससरा मैच - 26 नवंबर (तिरवनंतपुरम)
  • तीसरा मैच - 28 नवंबर (गुवाहाटी)
  • चौथा मैच - 1 दिसंबर (नागपुर)
  • पांचवा मैच - 3 दिसंबर (बेंगलुरु)
ये खबर भी पढ़ें :हैदराबाद से शिफ्ट हुआ 5वां टी20 मैच, जानिए अब कहां होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details