नई दिल्ली : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने है. इस सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में टीम का चयन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद होगा. टीम इंडिया जब अपना सेमीफाइनल में खेल लेगी तब टीम का चयन किया जाएगा.
कौन बनेगा कप्तान
भारतीय टीम का इस टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या टीम के रेगुलर कप्तान है. तो वहीं हार्दिक के साथ सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी संभालते हैं. हार्दिक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्दलादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए.