दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन बनेगा कप्तान - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत में ही खेलने वाली है. इस घरेलू सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने है. इस सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में टीम का चयन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद होगा. टीम इंडिया जब अपना सेमीफाइनल में खेल लेगी तब टीम का चयन किया जाएगा.

कौन बनेगा कप्तान
भारतीय टीम का इस टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या टीम के रेगुलर कप्तान है. तो वहीं हार्दिक के साथ सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी संभालते हैं. हार्दिक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्दलादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए.

सूर्यकुमार और रुतुराज का नाम सामने
ताजा जानकरी के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को मिस कर सकते हैं. अगर हार्दिक टीम में नहीं होते तो किसी और को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में कप्तानी के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं. वो सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ का है. इन दोनों में से किसी एक को टीम की कप्तानी हार्दिक के जगह दी जाएगी.

IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 23 नवंबर - पहला मैचन - स्थान (विशाखापट्टनम)
  • 26 नवंबर - दूससरा मैच - स्थान (तिरवनंतपुरम)
  • 28 नवंबर - तीसरा मैच - स्थान (गुवाहाटी)
  • 1 दिसंबर - चौथा मैच - स्थान (नागपुर)
  • 3 दिसंबर - पांचवा मैच - स्थान (बेंगलुरु)
ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से अगर हार्दिक हुए बाहर तो जानिए किसे मिलेगी टीम इंडिया की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details