गुवाहटी : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच गुवाहटी के बारसापारा स्टेडियम में आयोजित होगा. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और सीरीज नाम करने से मात्र एक मैच दूर है. रविवार, 26 नवंबर को, भारत ने त्रिवेन्द्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 रनों से हराया था.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाकर टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था. यशस्वी जयसवाल ने 24 गेंद में अर्धशतक बनाकर मंच तैयार किया. जिसके बाद ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया. इसके बाद, रिंकू सिंह की नौ गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी अंत में शानदार रही थी. सीन एबॉट ने तीन ओवरों में 56 रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 191 रन ही बना सका और मैच हार गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 28 टी20 मैच खेले हैं. भारत ने 17 बार जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 बार विजेता रही है.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितिया प्रदान करने के लिए जाना जाता है. पिच में उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि, गेंदबाज बेहतरीन रणनीती के साथ मैच में प्रभाव डाल सकते हैं. पिच में स्पिन गेंदबाजों को मदद देखने को मिलेगी और स्पिनर खेल में प्रभाव डालेंगे. पिच की स्थिति को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है.