नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलेगी. मैच नागपुर में सुबह 9 : 30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी. भारतीय टीम घर में हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साल 2022 के आखिरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर थी, तब चोटिल होने के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. अगर वो इस टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं, तो उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. रोहित शर्मा पहले टेस्ट में शतक बना देते हैं, तो वह भारत के पहले ऐसे कप्तान होंगे जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. ये कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया है.