दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS : जडेजा को झटका, मैच फीस का 25% जुर्माना लगा - रवींद्र जडेजा

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर जुर्माना लगाया गया है. उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उसके लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

Ravindra Jadeja  रवींद्र जडेजा
Ravindra Jadeja

By

Published : Feb 11, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 3:15 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिन (गुरुवार ) ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया था. वहीं, पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गई.

वहीं भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर जुर्माना लगाया गया है. जडेजा ने मैच में ऑन-फील्ड अंपायरों की अनुमति के बिना ही क्रीम का इस्तेमाल किया, जिसके वह दोषी पाए गए हैं.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

जडेजा ने बीच मैच में अपनी उंगली पर कुछ लगाने को लेकर बहस छेड़ दी. जडेजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिखा रहे हैं. इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं.

हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो क्लिप में रविंद्र जडेजा अपने गेंदबाजी हाथ की तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें :Test Cricket Six Record : इस बल्लेबाज ने टेस्ट में लगाई छक्कों की झड़ी, राहुल द्रविड़ से निकले आगे

वीडियो फुटेज में दिख रहा था कि जडेजा अपने दाहिने हाथ से मोहम्मद सिराज की हथेली के पिछले हिस्से से कोई पदार्थ निकालते नजर आए. इसके बाद जडेजा ने गेंद फेंकनी शुरू करने से ठीक पहले अपने बाएं हाथ की तर्जनी पर इसे रगड़ रहे थे. वैसे भी इस फुटेज में कहीं भी जडेजा को गेंद पर कुछ रगड़ते हुए नहीं देखा गया, हालांकि उस समय गेंद उनके हाथ में ही थी.

यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन था, उस समय तक जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ और स्टीवन स्मिथ को पहले ही आउट कर चुके थे.

खेल नियमों के अनुसार, मैच रेफरी शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता के बिना स्वतंत्र रूप से ऐसी घटनाओं की जांच कर सकते हैं. क्रिकेट के नियमों के तहत गेंद की स्थिति अप्रभावित रहे इसके लिए यह जरुरी होता है कि गेंदबाज को अपने हाथों पर किसी भी प्रकार का पदार्थ लगाने के लिए अंपायर को जानकारी देनी व उसकी अनुमति लेनी आवश्यक होती है.

Last Updated : Feb 11, 2023, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details