भारत ने दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से रौंदा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना पाई और 44 रनों से मैच गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. कप्तान मैथ्यू वेड 23 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लोटे. वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जड़े थे.
IND vs AUS 2nd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से रौंदा, बिश्नोई-कृष्णा ने झटके 3-3 विकेट - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट
Published : Nov 26, 2023, 6:17 PM IST
|Updated : Nov 26, 2023, 10:55 PM IST
22:45 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया
22:14 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को 45 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (149/6)
22:05 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका
भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड को 37 रन के निजी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (142/5)
21:16 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका
भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 5वें ओवर की 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश इंग्लिस को मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. तिलक ने एक शानदार कैच पकड़कर इंग्लिस की पारी को समाप्त किया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (43/2)
21:11 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (19) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (36/1)
20:42 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (235/4)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर रनों का स्कोर बनाया. भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जमाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान किशन (32 गेंद में 52 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 58 रनों की शानदार अर्धशतीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की 9 गेंद में 29 रनों की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है.
20:32 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (19) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (190/3)
20:27 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 39 गेंद में टी20I का अपना तीसरा अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 3 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:15 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ईशान किशन 52 रन बनाकर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को 52 रन के निजी स्कोर पर नाथन एलिस के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (173/2)
20:12 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ईशान किशन ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने मात्र 29 गेंद में अपना छठा टी20I अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 छक्के और 3 चौके जड़ चुके हैं.
19:31 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट
भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
19:28 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : यशस्वी जायसवाल का 24 गेंदों में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
19:24 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : भारत का स्कोर 5 ओवर में (62/0)
भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 62 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों में 41 रन बना चुके हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड 10 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.
19:18 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : यशस्वी जायसवाल की धुआंधार बल्लेबाजी
भारतीय टीम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. जायसवाल 18 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
18:59 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू हो चुका है भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं गेंदबाजी का जिम्मा मार्क्स स्टोइनिस ने संभाला है.
18:33 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : भारत की प्लेइंग 11
भारत - यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
18:31 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया - स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा
18:29 November 26
Ind vs Aus Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
17:46 November 26
Ind vs Aus T20 Match Live Updates : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी-20 मैच
तिरुवनंतपुरम :भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाइ जाए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने का होगा. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में यह मैच खेल रही है.
मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विश्व कप के खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. पिछले मैच में जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 47 गेंदों में शानदार शतक जमाया था. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 80 रन और ईशान किशन ने 58 रन की तेज पारियां खेली थी.
दोनों टीमों ने अब तक आपस में 27 मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम ने 16 ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबले टाई रहा है.