दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indore Test Day 1: मैदान पर झाड़ू लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई फैंस, जानिए वजह - australian fans with brooms

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक अलग नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक ग्रुप मैदान पर झाड़ू लेकर पहुंचा और अनोखे अंदाज में अपनी टीम को स्वीप शॉट न खेलने की सलाह दी...

Australian fans arrived on the field with brooms  IND vs AUS  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  ऑस्ट्रेलियाई फैंस मैसेज  इंदौर टेस्ट  इंदौर टेस्ट पहला दिन  australian fans with brooms  australian fans message
स्वीप शॉट खेलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा

By

Published : Mar 1, 2023, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. कंगारू टीम ने भारतीय टीम की पहली पारी को महज 109 रन पर समेट दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156-4 है. कंगारू टीम ने भारत पर 47 रन की लीड बना ली है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट नहीं खेलने की सलाह देने के लिए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक समूह अनूठे अंदाज में झाड़ू लेकर होलकर स्टेडियम में पहुंचा. इस ग्रुप में शामिल लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संदेश दिया कि वे भारत के सबसे स्वच्छ शहर में खेलने जा रहे हैं. इस अहम मुकाबले में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट न गंवाएं.

बल्लेबाजों से कहा- 'नो स्वीपिंग'
ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों ने झाड़ू के साथ तख्तियां भी थाम रखी थीं जिन पर झाड़ू के प्रतीक चिन्ह पर 'क्रॉस' का निशान था और इसके नीचे छपा था- 'नो स्वीपिंग'. गौरतलब है कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होकर पवेलियन पहुंच गए थे जिससे मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे टेस्ट का गवाह बनने इंदौर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टॉम ने भी अपने देश के बल्लेबाजों को सोच-समझकर स्वीप शॉट खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा की, 'हर दूसरी गेंद पर स्वीप या रिवर्स स्वीप करना बल्लेबाजी का सही तरीका नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

आपको बता दें कि इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के नाम रहा. कंगारू टीम ने भारतीय टीम को महज 109 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने तीन और टॉड मर्फी ने भी एक विकेट हासिल किया. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे चल रहा है. अगर भारत बचे हुए दो मैचों से से एक मैच जीत लेता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भा पढ़ें - IND vs AUS 3rd Test: भारत के लिए स्पिन पिच का दांव पड़ा उल्टा, आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details