नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है. 9 फरवरी को मैच शुरू हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिन ( गुरुवार ) ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया था. वहीं, पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गई. उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में भी जल्द ही चलते बने. आर अश्विन ने पांच विकेट लिये. अश्विन ने उस्मान ख्वाजा ( 5 ), डेविड वॉर्नर ( 10 ), मैट रेनशॉ ( 2 ), पीटर हैंड्सकोंब ( 10 ) और एलेक्स केरी ( 10 ) को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवर बाद 81/8 है. रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन ( 17 ) और पैट कमिंस ( 1 ) को चलता किया. अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. उन्होंने टॉड मर्फी ( 2 ) को आउट किया. मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये. शमी ने नाथन लियोन ( 8 ) और स्कॉट बोलंड ( ) को चलता किया. स्टीव स्मिथ ( 25 ) नाबाद रहे.
रोहित ने शतक, जडेजा और पटेल ने अर्धशतक जड़े
रोहित शर्मा ने अपने 46वें टेस्ट मैच में 9वां शतक जड़ा. वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने 18वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 70 रन बनाए. पांच महीने बाद टेस्ट में वापसी कर रहें जडेजा ने पांच विकेट भी झटके हैं. अक्षर पटेल ने टेस्ट में दूसरा अर्धशतक लगाया. पटेल न 84 रनों की शानदार पारी खेली.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने दी जडेजा को क्लीन चिट
टॉड मर्फी के फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टॉड मर्फी ( Todd Murphy ) ने शानदार गेंदबाजी की. वो अब तक सात विकेट ले चुके हैं. उन्होंने केएल राहुल ( 20 ), आर अश्विन ( 23 ), चेतेश्वर पुजारा ( 7 ), विराट कोहली ( 12 ), केएस भरत ( 8 ), रवींद्र जडेजा ( 70 ) और मोहम्मद शमी ( 37 ) को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ( 120 ) और अक्षर पटेल ( 84 ) को चलता किया. नाथन लियोन ने सूर्यकुमार यादव ( 8 ) को आउट किया.