नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेल रही है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (56) और आर अश्विन (0) नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया.
भारत तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन मैच की शुरूआत में ही उसके दो बल्लेबाज आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को जल्द ही पवेलियन भेज दिया.
लेकिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे. लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. उन्होंने लाबुशेन, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और टॉड मर्फी को चलता किया. वहीं, आर अश्विन ने दो विकेट झटके. अश्विन ने एलेक्स केरी और पैट कमिंस को आउट किया. अब नाथन लियोन और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 60 ओवर बाद आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं.
घर में ऑस्ट्रेलिया पर भारत रहा भारी
भारतीय टीम घर में हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है. भारत विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में अपने घर में भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था. दोनों 16वीं बार टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं. भारत नौ बार सीरीज जीता है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार सीरीज में जीत हासिल की है. दोनों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है.
ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट :ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दो रन पर लगा. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्लयू आउट किया. ख्वाजा ने एक रन बनाया. अंपायर ने ख्वाजा को नॉटआउट दिया था, लेकिन विकेटकीपर केएस भरत के कहने पर डीआरएस लिया जिसके बाद उस्मान ख्वाजा को आउट दिया गया.
दूसरा विकेट :ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी दो रन के स्कोर पर ही लगा.मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया. वॉर्नर भी एक रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
तीसरा विकेट :लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने पारी के 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्नश लाबुशेन को 49 के स्कोर पर आउट किया.
चौथा विकेट :रविंद्र जडेजा ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैट रेनशॉ को बिना खाता खोले चलता किया.
पांचवा विकेट :41वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविद्र जडेजा ने अपना तीसरा विकेट झटका. जडेजा ने स्मिथ को 37 रन पर चलता किया.
छठा विकेट :आर अश्विन ने 54वें ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स केरी को चलता किया. केरी ने 36 रन बनाए.
सातवां विकेट :अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को कोहली के हाथ कैच आउट करवाया. कमिंस छह रन ही बना सके.
आठवां विकेट :रविंद्र जडेजा ने 56वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉड मर्फी को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वो बिना खाता खोले आउट हुए. मर्फी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
नौवां विकेट :रविंद्र जडेजा ने 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हैंड्सकॉम्ब ने ८४ गेंदों में ३१ रन की पारी खेली.