नई दिल्ली : टीम इंडिया 17 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला वनडे मैच खेलेगी. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1:30 बजे शुरू होगा. पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या पूरी सीरीज के दौरान टीम के उप कप्तान होंगे. टीम में शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. शार्दुल ने मिताली पारुलकर से 27 फरवरी को शादी की है.
हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो में जीत मिली है. अगर टीमों के ताजा परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ने अपने पिछले पांच वनडे मैच जीते हैं.
विराट कोहली के नाम दर्ज हो सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ( Virat Kohli ) 272वां वनडे मैच खेलेंगे. विराट ने 271 वनडे में 57.7 की औसत से 12809 रन बनाए हैं. कोहली वनडे में 13000 रन पुरे करने के नजदीक हैं. वो अगर 191 रन बना लेते हैं तो भारत के दूसरे और दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन जायेंगे.
सचिन का ये रिकॉर्ड भी है दांव पर
विराट और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक वनडे में 8-8 सेंचुरी लगा चुके हैं. कोहली और रोहित अगर सीरीज में 2 सेंचुरी लगा देते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी लगाई हैं. दोनों ही एक शतक बनाते तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
रिकी पोंटिंग का भी टूटेगा ये रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. अगर कोहली सीरीज में 82 रन बना लेते हैं तो वो पोंटिंग के 2164 रन के रिकॉर्ड के तोड़ देंगे. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे में 2083 रन बना चुके हैं.