नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कल से शुरू हो रहा है. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेलेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर भी पीठ के दर्द के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. शादी के बाद शार्दुल ठाकुर टीम में लौट आए हैं.
हेड टू हेड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 143 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में कंगारुओं का दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 53 में जीत दर्ज की है. 10 मैच बेनेतीजा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की सबसे धाकड़ टीम है. कंगारुओं ने 12 वनडे विश्व कप में से 5 में जीत ( 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 ) दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया ने दो विश्व कप ( 1983, 2011 ) जीते हैं.
43 साल पहले खेला था पहला वनडे
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 43 साल पहला वनडे मैच खेला गया था. ये मैच 6 दिसंबर 1980 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था. भारत ने इस मैच में 66 रनों से जीत दर्ज की थी. भारत का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 54 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की है. अपनी धरती पर भी भारत ने कोई खास प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं किया है. भारत में दोनों के बीच 64 मैच खेले गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 30 में और भारत ने 29 में जीत दर्ज की है.
भारत की टीम :
शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन ( विकेटकीपर ), हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS ODI Series : पंड्या के लिए आसान नहीं होगा पहला वनडे, खलेगी श्रेयस अय्यर की कमी