दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy : इन तीन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. आॉस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना मैदान में उतरेगी.

Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Umesh Yadav Performance against australia
Border Gavaskar Trophy

By

Published : Feb 8, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 10:35 AM IST

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा. मैच गुरुवार को सुबह 9 : 30 बजे शुरू होगा. भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 13 मुकाबले जीते हैं. वहीं, घर में भारत का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 21 टेस्ट में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 5 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबकि एक टाई हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीन गेंदबाजों ने घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टेस्ट मैच की 16 पारियों में 50 विकेट चटकाए हैं. वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आठ मैच की 16 पारियों में 49 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में 16 विकेट लिए हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका, कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

Last Updated : Feb 8, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details