दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद से शिफ्ट हुआ 5वां टी20 मैच, जानिए अब कहां होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर - हैदराबाद से बैंगलोर हुआ मैच सिफ्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगमी टी20 सीरीज से पहले एक बडी़ खबर समाने आ रही है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला 5वां टी20 मैच अब हैदराबाद में नहीं खेला जाएगा.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: हैदराबाद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर निराशाजनक खबर सामने आई है. हैदराबाद को आईसीसी विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया के किसी भी मैच की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला था. अब नवंबर में होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के एक मैच की मेजबानी से भी हैदराबाद को हाथ धोना पड़ गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मैच चुनाव के चलते हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है.

हैदराबाद से सिफ्ट किया गया 5वां मैच
दरअसल 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का 5वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला था. लेकिन अब ये मैच हैदराबाद से शिफ्ट कर दिया गया है. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया का 5वां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के शिफ्ट होने से हैदराबाद के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है क्योंकि वो विश्व कप 2023 में भी भारतीय टीम को राजीव गांधी स्टेडियम पर खेलते हुए नहीं देख पाए.

कब और कहां होंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ये टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के तुरंत बाद शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरवनंतपुरम में खेला जाने वाला है. तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाने वाला है. चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाने वाला है. पांचवा मैच जो 3 दिसंबर को होने वाला है वो अब हैदराबाद की जगह बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले चिन्नास्वामी में किया जमकर अभ्यास, नए रोल में दिखा ये तेज गेंदबाज
Last Updated : Nov 8, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details