दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 4th Test Match : चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

IND vs AUS 4th Test Match live Score
IND vs AUS 4th

By

Published : Mar 13, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 3:32 PM IST

15:25 March 13

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज पांचवे दिन ड्रॉ हो गया है. इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाए रखा है. भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की. बता दें कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत हासिल हुई थी. वहीं इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

14:14 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 158/2

दूसरे सत्र का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 64 ओवर में दो विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.

14:03 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62 ओवर बाद 153/2

ट्रेविस हेड सेंचुरी बनाने से चुक गए. अक्षर पटेल ने हेड को 90 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. उनके आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं. मार्नस लाबुशेन 56 रन पर खेल रहे हैं.

13:26 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 ओवर बाद 130/1

ट्रेविस हेड ने 149 गेंदों पर 82 रन बना लिए हैं. हेड ने अपनी इनिंग में 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. मार्नस लाबुशेन 38 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 116 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

11:35 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर बाद 73/1

पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है. ट्रेविस हेड फिफ्टी से पांच रन दूर हैं. हेड ने 96 गेंद पर 45 रन बना लिए हैं. वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 85 गेंदों पर 22 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी 18 रन पीछे है.

11:10 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर बाद 65/1

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच ड्रॉ होगा. ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी अभी तक आउट हुआ है. ट्रेविस हेड और मार्नस के बीच पार्टनरशिप बढ़ रही है. स्पिन गेंदबाजों को कोई मदद पिच से नहीं मिल रही. अश्विन अभी तक एक विकेट ही ले पाए हैं. वहीं, जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली है. बॉर टर्न नहीं हो रही है. बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं.

10:46 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर बाद 44/1

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 30 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. हेड ने 30 और मार्नस ने 14 रन बना लिए हैं.

09:53 March 13

IND vs AUS 4th Test Match live Score : अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. उन्होंने कुह्नमैन को 6 रन पर एलबीडब्ल्यूआउट किया. ट्रेविस हेड ( 11 ) और मार्नस लाबुशेन ( 0 ) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 74 रन पीछे है. आस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर बाद 17/1 है.

09:00 March 13

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है. चार दिन का खेल होने के बाद मैच ड्रॉ होने के चांस हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 480 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने पहली इनिंग में 571 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 3 रन बना लिए हैं. कंगारू अभी 88 रन पीछे है. भारत के लिए रविवार का दिन खास रहा. विराट कोहली ने तीन साल बाद शतक ठोका. कोहली ने 186 रनों की बड़ी पारी खेली. वहीं, अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए. पहली इनिंग में शुभमन गिल ने भी 128 रनों की पारी खेली. गिल का ये टेस्ट में दूसरा शतक था.

अश्विन ने पहली इनिंग में 6 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली इनिंग में आर अश्विन ने 6 विकेट चटकाए. मो. शमी ने दो, जडेजा और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया. अश्विन ने ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और टॉड मर्फी को आउट किया. शमी ने मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकोंब को चलता किया. अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा की इनिंग का अंत किया. जडेजा ने स्मिथ को पवेलियन भेजा.

लियोन-मर्फी ने लिये तीन-तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और टॉड मर्फी फिर भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने में कामयाब रहे. लियोन ने गिल, केएस भरत, आर अश्विन को पवेलियन भेजा. वहीं, टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को चलता किया. कुह्नमैन ने रोहित शर्मा, मिचेल स्टार्क ने अक्षर पटेल और पीटर हैंड्सकोंब ने उमेश यादव को रन आउट किया. श्रेयस अय्यर पीठ दर्द के कारण मैदान खेल नहीं सके. उन्हें स्कैन करवाने के लिए जाना पड़ा.

Last Updated : Mar 13, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details