दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Narendra Modi Stadium Test Record : भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना अहम, जानिए इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड - अहमदाबाद स्टेडियम रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. चलिए फिर इस मैदान पर भारत के टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

Narendra Modi Stadium Ahmedabad
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

By

Published : Mar 6, 2023, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. आपको बता दें कि अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम को तोड़कर 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. भारत के लिए इस मैच को जीतना काफी अहम है क्योंकि अगर इस मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा. आइए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

अहमदाबाद में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत ने अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना आखिरी मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने यहां सीर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं. दोनों ही मैचों में भारत का सामना इंग्लैंड से था. दोनों मैचों में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पहले मोटेरा में जो सरदार पटेल स्टेडियम था वहां भारत ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले थे. 4 मैच में भारत को जीत और 2 मैच में हार मिली थी. वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे थे. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बनाएं हैं. द्रविड़ के नाम इस मैदान पर 7 मैचों में 771 रन हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा (36) विकेट पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम हैं.

स्पिनरों का बोलबाला
भारत ने इस स्टेडियम में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे. इन दोनों मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहा था. पहला टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गया था और दूसरा टेस्ट मैच तो सीर्फ दो दिनों तक ही चला था. पहले टेस्ट मैच में भारत पारी और 25 रन से जीता था और दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी. इन दो टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लिश बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था. दोनों मैचों में स्पिन ट्रेक था और स्पिनर्स को विकेट से अच्छी टर्न मिली थी. गौरतलब है कि 9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला जायगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस बार पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है या नहीं. हालांकि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा है कि पिच क्यूरेटर एक सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं.

भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना अहम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से खेले जाने वाली चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जीतना बहुत अहम है. भारत अगर इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. बता दें कि तीसरे टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत के लिए जरुरी है कि वह तीसरे टेस्ट की हार को बाद एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार तय, इस घातक गेंदबाज की भारतीय टीम में होगी वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details