नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला के बजाय इंदौर में कराने का फैसला किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी टि्वटर हैंडल के माध्यम से साझा की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाला तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर में होगा.
13 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि गावस्कर ट्रॉफी का धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच ( IND vs AUS 3rd Test ) अब होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. यह फैसला मौसम की स्थिति को देख कर लिया गया है, क्योंकि मैदान और पिच की स्थिति मैच कराने लायक नहीं है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला किया है कि अब टेस्ट होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल