इंदौर : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने अपनी गेंदबाज से भारत के इरादे ध्वस्त किए. उन्होंने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, भारत की और से शानदार फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू फिर चला. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए. जडेजा ने 24 ओवर में 63 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान 6 ओवर मेडन डाले. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की है. सीरीज में भारत के पास 2-0 की बढ़त है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
कंगारू टीम का पहला विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने ट्रेविस हेड ( 9 ) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत को दूसरी सफलता भी जडेजा ने दिलाई. मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने 31 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. जडेजा ने मेहमान टीम को एक और झटका दिया है. अर्धशतक बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से एक बार भी जडेजा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को 26 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया है. 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153-4 है. पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और कैमरुन ग्रीन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की पहली पारी
भारत का पहला विकेट 27 रन पर गिरा. रोहित शर्मा ( 12 ) को मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर विकेट कीपर एलेक्स केरी ने स्टंप आउट किया. रोहित ने 23 गेंद पर तीन चौके लगाकर 12 रन बनाए. दूसरा विकेट शुभमन गिल ( 21 ) का गिरा. गिल को कुहेनमैन ने स्टीव स्मिथ के हाथ कैच करवा कर चलता किया. शुभमन ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ( 1 ) को नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.
पुजारा ने चार गेंद पर एक रन बनाया. चौथा विकेट रविंद्र जडेजा ( 4 ) का गिरा. जडेजा लियोन की गेंद पर कुहेनमैन को कैच दे बैठे. उन्होंने 9 गेंद पर 4 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ( 0 ) भी पवेलियन लौट गए. अय्यर को कुहेनमैन ने आउट किया. वहीं, विराट कोहली को टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली ने 52 गेंद पर 22 रन बनाए. सातवां विकेट केएस भरत ( 17 ) का गिरा. भरत ने नाथन लियोन ने अपना तीसरा शिकार बनाया. भरत एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
आर अश्विन ( 3 ) को कुहनेमैन ने एलेक्स केरी के हाथ कैच आउट करवाया. उमेश यादव ( 17 ) भी कुहेनमैन का शिकार बने. मोहम्मद सिराज को लियोन ने रन आउट किया. अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रन बनाए. कुहेनमैन ने 6 लियोन ने 3 और मर्फी ने 1 विकेट लिया.
मैच से पहले रोहित और स्टीव ने भारत के पहले टेस्ट कैप्टन सीके नायडू की मूर्ति का अनावरण किया.
मैच की खास बातें
तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम. मैथ्यू कुहेनमैन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया.
मिचेल स्टार्क ने फेंका पहला ओवर जिसमें चार रन दिये. दूसरा ओवर कैमरुन ग्रीन ने किया. उनके ओवर में 6 रन गए.
ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर बाद किया स्पिन अटैक
कप्तान स्टीव स्मिथ ने छठा ओवर दाएं हाथ के गेंदबाज मैथ्यू कुहेनमैन से करवाया. कुहेनमैन ने पहले ही ओवर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. उनकी घूमती गेंद को रोहित शर्मा ने क्रीज से बाहर आकर खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर एलेक्स केरी ने उन्हें स्टंप आउट किया. कुहेनमैन ने रोहित के बाद शुभमन को भी पवेलियन का रस्ता दिखाया.