दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20I में भारत की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - suryakumar yadav

Ind vs Aus 3rd T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

suryakumar yadav and matthew wade
सूर्यकुमार यादव और मैथ्यू वेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:05 PM IST

गुवाहाटी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे है. टीम इंडिया की नजर आज इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. लेकिन विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आसानी से हार मानने वाली टीम नहीं है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबले देखने को मिलेगा.

भारतीय टीम में 1 बदलाव
भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं इसलिए आज का मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

भारत की प्लेइंग-11 : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में 4 बदलाव
पहले दोनों मैचों में हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आज की प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव किए हैं. हालांकि, ये बदलाव इसलिए भी हुए हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टीम में शामिल विश्व कप का हिस्सा रहे 6 खिलाड़ियों को वतन वापस बुला लिया है. अब सिर्फ ट्रेविस हेड टीम का हिस्सा हैं. विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड सीरीज में आज पहली बार खेलते हुए नजर आयेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details