दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 3rd T20: रोमांचक जीत के बाद कोहली और रोहित ने ऐसे किया सेलिब्रेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में जैसे ही विजयी रन बना, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ जश्न मनाया.

IND vs AUS  rohit sharma and virat kohli celebration  Rohit Sharma  virat kohli  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  रोहित शर्मा और विराट कोहली सेलिब्रेशन  रोहित शर्मा  विराट कोहली
Rohit-Kohli

By

Published : Sep 26, 2022, 1:47 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने अंतिम मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. 187 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. आखिरी ओवर में भारत को यह जीत मिली. हार्दिक पांड्या ने एक गेंद शेष रहते टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इस जीत के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित और कोहली जीत का जश्न मनाते दिख रहें हैं.

आखिरी ओवर में भारत को 11 रन की जरूरत थी. विराट ने पहली गेंद पर छक्का जमाया. लेकिन, अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए. तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया. लेकिन, चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या कोई रन नहीं बना सके. अब दो गेंदों पर चार रन की जरूरत थी. माहौल काफी तनाव वाला हो चला था. तभी हार्दिक पंड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. विराट और रोहित पवेलियन की सीढ़ियों पर बेहद तनाव के साथ मैच देख रहे थे. पंड्या के चौके के बाद उन्होंने जबरदस्त जश्न मनाया.

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, नौ साल बाद घर में कंगारुओं से जीती सीरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details