हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने अंतिम मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. 187 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. आखिरी ओवर में भारत को यह जीत मिली. हार्दिक पांड्या ने एक गेंद शेष रहते टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इस जीत के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित और कोहली जीत का जश्न मनाते दिख रहें हैं.
आखिरी ओवर में भारत को 11 रन की जरूरत थी. विराट ने पहली गेंद पर छक्का जमाया. लेकिन, अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए. तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया. लेकिन, चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या कोई रन नहीं बना सके. अब दो गेंदों पर चार रन की जरूरत थी. माहौल काफी तनाव वाला हो चला था. तभी हार्दिक पंड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. विराट और रोहित पवेलियन की सीढ़ियों पर बेहद तनाव के साथ मैच देख रहे थे. पंड्या के चौके के बाद उन्होंने जबरदस्त जश्न मनाया.