नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना हैं. शुक्रवार 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले टीम में बदलाव किया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है. इसका मतलब साफ है कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से पोस्ट करके बताया है कि टीम इंडिया के बैट्समैन श्रेयस अय्यर फिर से टीम में वापसी करने जा रहे हैं. दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिाय के स्क्वाड में शामिल किया गया है. बतादें कि श्रेयस अय्यर की पीठ में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण वह टीम में नहीं थे. इसी के चलते अय्यर मैदान से दूर थे. लेकिन अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने श्रेयस अय्यर के फिट होने की बात कही है. इसके साथ BCCI ने ट्वीट के जरिए यह भी साफ कर दिया कि श्रेयल अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिल गई है.