दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है. नागपुर में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऐसे फंसे की उनकी दूसरी पारी का दो घंटे में ही द एंड हो गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 30 ही ओवर खेल पाई.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium ) में होगा. शुरुआती दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होगी. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच स्पिनर को मदद करेगी. इसलिए दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने मुश्किल हो सकती है. इस मैदान पर अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में यहां 58 विकेट झटके हैं.