नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीत कर भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली रंग में नहीं दिखे थे. उन्होंने पहली पारी में केवल 12 रन बनाए थे. वो जल्द ही टॉड मर्फी का शिकार हो गए थे. दूसरे टेस्ट में कोहली अगर 52 रन बना लेते हैं तो वो एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे. दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. होम ग्राउंड में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज बन सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर कर पाए हैं ये कारनामा
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे जो 25 हजारी होंगे. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24948 रन बना चुके हैं. कोहली 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 8131रन हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 254 नाबाद है.