नई दिल्ली : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की है. भारत सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी 31.1 ओवर में 113 रनों पर समाप्त हो गई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 114 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत ने 118 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 31 और केएस भरत ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत की दूसरी पारी
केएल राहुल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. उन्हें नाथन लियोन ने एक रन पर चलता कर दिया. राहुल ने तीन गेंदों का सामना किया. चेतेश्वर पुजारा ने 31 और केएस भरत ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 31, विराट कोहली ने 20 और श्रेयस अय्यर ने 12 रन बनाए. नाथन लियोन ने दो और टॉड मर्फी और एलेक्स केरी ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर केएस भरत के हाथ कैच करवाया. हेड ने 46 गेंद पर 43 रन बनाए थे. उन्होंने पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया. हेड पहली पारी में मोहम्मद शमी का शिकार हुए थे. उन्होंने 30 गेंदों पर 12 रन जड़े थे. पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया था. हेड के बाद स्टिव स्मिथ ( 9 ) को भी अश्विन ने चलता कर दिया. स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अश्विन ने मैट रेनशॉ ( 2 ) को भी सस्ते में निपटा दिया.