नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई है. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 72) के अर्धशतक के दम पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में 263 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद शमी ने लिए दो विकेट
शमी ने डेविड वार्नर को 15 रनों के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. 44 गेदों पर 3 चौकों की मदद से केवल 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. इस दौरान वार्नर ने ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. शमी ने ट्रेविस हेड को भी चलता किया. शमी केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 30 गेंदों पर 12 रन बनाए.
आर अश्विन ने लिए तीन विकेट
अश्विन ने मार्नसे लाबुशेन और स्टिव स्मिथ को चलता किया. लाबुशेन ने 25 गेंद पर 18 रन बनाए. वो अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वहीं, स्टिव स्मिथ बिना रन बनाए आउट हुए. स्मिथ केएस भरत को कैच दे बैठे. उन्होंने दो बॉल खेली. अश्विन ने एलेक्स केरी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. केरी ने पांच बॉल खेली.
रवींद्र जडेजा ने लिया एक विकेट
रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथ कैच आउट करवाया. ख्वाजा ने 125 गेंद पर 81 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
दोनों टीमों मे हुए ये बदलाव
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. इस बात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को मैट रैनशॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है.इस तरह से दोनों टीमों में एक एक बदलाव केवल बल्लेबाजी में किया गया है.
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच कुल 103 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 31 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है. लेकिन अपने घर में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. दोनों के बीच भारत की धरती पर 51 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 22 में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 13 मुकाबले जीते हैं. 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं, जबकि एक टाई हुआ है.
चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे 100वां टेस्ट
बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara ) करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. वो टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पुजारा अगर इसे टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वो 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. दुनिया के 10 बल्लेबाज ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे. वो किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test : सूर्यकुमार पर क्यों भारी पड़ रहे हैं श्रेयस अय्यर, ये है बड़ी वजह
ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैट कुहनमैन.