नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रन तक पहुंच चुकी है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई थी. वहीं भारत भी पहली पारी में 262 पर ऑल आउट हो गया. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली 44 रन, रविचंद्रन अश्विन 37 रन, कप्तान रोहित शर्मा 32 रन और रवींद्र जडेजा 26 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने पांच, मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए.
भारत की पहली पारी
भारत के बल्लेबाज नाथन लियोन के फिरकी में फंस गए. लियोन ने भारत के पांच विकेट झटके. उन्होंने केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को भी नाथन लियोन ने चलता किया. लियोन ने श्रेयस अय्यर को पीटर हैंड्सकोंब के हाथ कैच आउट करवाया. टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जडेजा ने 26 रन बनाए. मैथ्यू कुहनेमैन ने विराट कोहली का पवेलियन भेजा. कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी
कंगारूओं ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन पूरी टीम एक दिन भी भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी. कंगारूओं ने मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के आगे घुटने टेक दिये. पूरी टीम 78.4 ओवर में 263 रन पर ढेर हो गई. डेविड वार्नर ने 15, उस्मान ख्वाजा ने 81, मार्नुस लाबुशेन ने 18, स्टिव स्मिथ 0, ट्रेविस हेड 12, एलेक्स केरी 0, पैट कमिंस 33 टॉड मर्फी 0 और नाथन लियोन ने 10 रन बनाए. पीटर हैंड्सकोंब ने 142 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली. हैंड्सकोंब ने पारी में नौ चौके लगाए.