तिरुवनंतपुरम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी. इसके बाद आखिरी ओवरों में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की 9 गेंद में 29 रनों की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और पहली गेंद से ही मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात करनी शुुरू कर दी. जायसवाल ने महज 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. 53 रनों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर वो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो जम्पा को अपना कैच थमा बैठे.
ईशान किशन ने भी मचाया गदर
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 32 गेंद में 52 रन ठोंककर टी20I की अपनी छठी फिफ्टी पूरी की. किशन ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.