दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 2nd ODI : भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो जीत जाएगा श्रृंखला - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

IND vs AUS 2nd ODI : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 1:30 बजे खेला जाएगा. रोहित शर्मा टीम में लौट आए हैं. आज के मैच में रोहित ही कप्तान होंगे.

IND vs AUS 2nd ODI Visakhapatnam
IND vs AUS 2nd ODI

By

Published : Mar 19, 2023, 7:17 AM IST

नई दिल्ली : डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 17 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 5 विकेट से हराया था. इस जीत के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेले थे लेकिन आज होने वाले मुकाबले में वो कप्तान हैं.

केएल राहुल फॉर्म लौटे फॉर्म में
टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने पर आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए केएल राहुल फॉर्म में लौट आए हैं. राहुल ने शुक्रवार को नाबाद 75 रनों की पारी खेल आलोचकों के मुंह बंद करवा दिए थे. घुटने की चोट और उसके बाद सर्जरी के चलते लगभग आठ महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे जडेजा भी रंग में नजर आ रहे हैं. जडेजा ने पहले वनडे में 45 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जड़ेजा ने 46 रन देकर दो विकेट भी झटके थे.

मो. सिराज और मो. शमी भी हैं लय में
भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. शमी और सिराज ने तीन-तीन, जडेजा ने 2 और हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया था.

कैमरन ग्रीन और एडम जम्पा का नहीं दिखा जलवा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. स्टार्क ने पहले मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे. मिचेल ने विराट कोहली (4), सूर्यकुमार यादव (0) और शुभमन गिल (20) को आउट किया था. मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिये थे. मिचेल और मार्कस के अलावा कोई भी गेंदबाज पहले मैच में विकेट नहीं ले पाया. कैमरन ग्रीन, स्कैन एबॉट, एडम जम्पा, ग्लैन मैक्सवैल विकेट लेने में असफल रहे.

इसे भी पढ़ें-Ravi Shastri on KL Rahul : मैच जिताऊ पारी खेलकर राहुल ने चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details