विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को महज 26 ओवर में 117 रन के स्कोर पर समेट दिया है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. विशाखापट्टनम में 117 पर सिमटी टीम इंडिया का यह घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वनडे मैचों में सबसे कम स्कोर है.
4 भारतीय बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि मैच में भारत के 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. टीम इंडिया के चार बल्लेबाज शुभमन गिल, सूर्याकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हुए. वहीं केएल राहुल (9), हार्दिक पांड्या (1) और कुलदीप यादव (4) रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.