नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से लड़खड़ता हुई नजर आ रही है. भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने घुटने टेक दिए. केवल 2 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने दो विकेट गवां दिए. टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के विकेट झटकने का अंदाज उनके फैंस को कोफी पसंद आ रहा है. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. इस दौरान उस्मान ख्वाजा 3 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. उस्मान ख्वाजा को टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया है. इसके बाद दूसरे ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका, जिसकी पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. डेविड वॉर्नर ने 5 गेंदों केवल 1 रन ही बना पाया और बोल्ड हो गए. इससे पहले भी वार्नर अपनी पिछली 8 या 9 पारियों में से एक को छोड़कर सभी में फेल रहे हैं.