दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोश इंगलिस ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज T20I शतक बनाया

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने भारत के खिलाफ पहले टी20I में 47 गेंद में ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. और वो टी20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए.

josh inglis
जोश इंग्लिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:40 PM IST

विशाखापट्टनम :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने मेडन अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा. इंग्लिस के इस शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मात्र 47 गेंद में तूफानी शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टी20I में जड़ा सबसे तेज शतक
भारत के खिलाफ पहले टी20 में 47 गेंद में शानदार शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस टी20I में आरोन फिंच के साथ संयुक्त रूप से सबसे टी20I शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. इंग्लिस का यह शतक इंतरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेंट में उनका पहला शतक था. मैच में इंग्लिस ने 220 के स्ट्राइक रेट से 50 गेंद में 110 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 209 रनों का लक्ष्य
जोश इंग्लिस के इस तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 31 रन के स्कोर पर मेथ्यू शॉर्ट (13) के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिस (110) और स्टीव स्मिथ (52) ने 66 गेंद में 130 रनों की साझेदारी कर एक बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details