नई दिल्ली : भारत की बेटियों के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. आईसीसी टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6:30 बजे से दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच बार की टी-20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिय को चारों खाने चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से पार पाना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. लेकिन, भारत की ये 5 खिलाड़ी आज के मैच में हड़कंप मचा सकती हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम को नाकों चने चबवा सकती हैं.
1. स्मृति मंधाना
भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला टी-20 विश्व कप में खूब चला है. वो इस विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. मंधाना ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 149 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 49 का रहा है. मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थी नहीं तो हो सकता है वो टॉप स्कोरर होती. भारत को अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना है तो मंधाना के बल्ले से रन निकलने जरूरी हैं.
2. ऋचा घोष
टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष शानदार फॉर्म में हैं. फिनिशर की भूमिका को बेहतर ढंग से निभा रही ऋचा ने टी-20 विमेंस विश्व कप के 4 मैचों में 122 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 122 का रहा है. सेमीफाइनल से पहले ऋचा ने एक बयान में कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. भारत की टीम को अगर कंगारू टीम से पार पाना है तो ऋचा को विकेट के पीछे और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करना होगा.
3. रेणुका सिंह
भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी गेंदों से कहर बरपा रही हैं. टी-20 विश्व कप में वो अब तक 7 विकेट ले चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. क्रिकेट फैंन्स को एक बार दोबारा उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. रेणुका अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा सकती हैं क्योंकि वो अभी शानदार फॉर्म में हैं. भारत के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि रेणुका अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग लाइन अप को धराशायी कर देंगी.