नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा, यशसवी जायसवाल और शुभमन गिल समेत तीन सलामी बल्लोबाजों को मौका दिया गया है. इनके अलावा विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कई बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में विराट भी पारी की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन कर सकता है.
- रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल: रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए लगातार पारी की शुरुआत करते हुए आए हैं. ऐसे में उनका एक स्थान पारी की शुरुआत करने के लिए पक्का है. ऐसे में अगर कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ बाएं और दांए हाथ के बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करवाना चाहते हैं तो उसके लिए यशस्वी जायसवाल ही एक विकल्प हैं. ऐसे में रोहित और जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल
- रोहित शर्मा-शुबमन गिल: इस सीरीज में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गिल टीम इंडिया के लिए लगातार पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में वो रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है. अगर यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो गिल को नंबर 3 पर खेलना होगा. ऐसे में विराट कोहली नंबर 4 पर चले जाएंगे और कोहली ने भारत के लिए कभी भी टी20 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं की है. ऐसे में गिल और जायसवाल में से प्लेइंग 11 में किसी एक को ही मौका मिल सकता है. शुभमन गिल
- रोहित शर्मा और विराट कोहली:अफगानिस्तान सीरीज में एक समीकरण ये भी बन सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करें. विराट भारत के लिए कई मौकों पर पहले भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. वो आईपीएल में भी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. अगर कोहली पारी की शुरुआत करते हैं तो गिल या यशस्वी में से कोई एक नंबर 3 पर बल्लेबाज कर सकता है. लेकिन कोहली के पारी की शुरुआत करने के चांस कम हैं वो टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. विराट कोहली