इंदौर पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 'पोहा' क्यों आया याद, वीडियो में जानिए राज - भारतीय क्रिकेट टीम
टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए इंदौर पहुंच गई है. इंदौर पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने वहां के खाने को लेकर खुलकर बात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए इंदौर पहुंच चुकी है. रविवार को ये दोनों टीमों शाम 7 बजे से होलकर स्टेडियम में मैच खेलने वाली हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर में खेलने को लेकर अपने विचार और उत्साह जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो वहीं के खाने के बारे मे भी खुलकर बात कर रहे हैं.
इस मैच से विराट कोहली भी लगभग 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं. रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ विराट को आने से किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर निकालेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई इस वीडियो में सबसे पहले कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि इंदौर से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेली है. सराफा मार्केट से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुईं हैं. वहां खाने की बहुत सारी चीजें मिलती हैं. रवि विश्नोई कहते एक बार आए थे तो खाना बहुत अच्छा मिला था. संजू सैमसन कहते हैं कि इंदौर के लोग काफी फनी हैं. वो बहुत नेचुरल तरीके से जोक करते हैं. हमारे स्क्वाड में भी आवेश खान है जो बहुत बातें करता है और हम सब सिर्फ हंसते हैं. इसके बाद शुभमन गिल कहते हैं कि राहुल सर भी इंदौर से है.
टीम के ज्यादा सबसे ज्यादा सदस्य खाने के लिए इंदौर के पोहा को सबसे पसंदीदा बताते हैं. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का वीडियो में एयरपोर्ट पर फैंस और के दौरान जोरदार स्वागत किया जाता है. होटल में जाते हुए भी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत होता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. अब रोहित की सेना इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.