बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने 22 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने टिककर खेलते हुए पहले पारी को संभाला और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 212 रन तक पहुंचा दिया.
रोहित शर्मा ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद में 121 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 चौके जड़े. इस शतक के साथ वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. इस पारी से उन्होंने दो और रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली को पीछे छोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने. साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बने.
रिंकू सिंह ने बनाई फिफ्टी
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अफगान गेंदबाजों की खूब पिटाई की. रिंकू ने 39 गेंद में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 69 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने इस तरह टी20I में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया.