बेंगलुरू :भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से पहले ही अपने नाम कर चुकी है. आज जब वह मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसका इरादा अफगानिस्तान पर क्लीन स्वीप करने का होगा. वहीं इब्राहीम जादरान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम आखिरी मुकाबला जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी.
भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इसलिए तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उनको मौका दिया जा सकता है. भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल फॉर्म में हैं. वहीं, शिवम दुबे ने भी लगातार दो बार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पूर्ण रूप से सुरक्षित कर ली है.
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी की पिच सपाट है और यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान में छोटी बाउंड्री है और आउटफील्ड बहुत तेज है इसलिए बल्लेबाजों को फायदा होता है. हालांकि, नई गेंद से शुरुआती कुछ ओवर में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न देखने को मिल सकता है.