बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दो मैच जीतने के साथ भारत पहले ही सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा चुका है. सीरीज में आज भारत पहली बार बल्लेबाजी से शुरुआत करेगा. पिछले दोनों मैचों में भारत ने रनों का पीछा किया था.
टीम इंडिया में 3 बदलाव
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की, इसलिए हम आज बल्लेबाजी करेंगे. विकेट से कोई लेना-देना नहीं है, बस कुछ संयोजन आजमाना चाहता हूं और कुछ मौके देना चाहता हूं. यह नए चेहरों को आज़माने का एक और अवसर है. हमने आज 3 बदलाव किए हैं - संजू, आवेश और कुलदीप प्लेइंग-11 में शामिल हुए हैं, वहीं अक्षर, जितेश और अर्शदीप बाहर हैं.
भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान