अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20I में भारत की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - प्लेइंग 11
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर....
इंदौर :भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इब्राहीम जादरान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा.
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने कहा है कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है बल्कि पिच की प्रकृति और बाउंड्री को देखकर हमने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि हम मैदान में स्वतंत्र होकर खेलने की कोशिश करेंगे और हमारा ध्यान विश्व कप पर है उसी को ध्यान में रखते हुए चीजें कर रहे हैं. शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह कोहली और जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, टॉस गंवाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा है कि हम आज अच्छी बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे. मैं फिर से टॉस हार गया और मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था. हमने पहले मैच के बारे में बात की और कल नेट सत्र में काम किया. पिछले मैच में बल्ले से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उम्मीद है कि हम आज अच्छी शुरुआत दे पाएंगे. उन्होंने कहा है कि रहमत की जगह नूर अहमद को टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार