नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के आज यानि रविवार (14 जनवरी) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीराज का दूसरा मैच होने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वहीं, अफगानिस्तान की कप्तानी इब्राहिम जादरान करते हुए नजर आएंगे. मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. इस मैच का आनंद फैंस शाम 7 बजे से उठा सकते हैं.
इस मैच की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा बदलाव कर सकते हैं. वो विराट कोहली को शुभमन गिल या फिर तिलक वर्मा की जगह टीम में मौका दे सकते हैं. इसके अलावा दूसरे मैच में कप्तान तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हुए टीम में आवेश खान को जगह दे सकते हैं. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर का पत्ता इंदौर में होने वाले इस मैच से कट सकता है.
पिच रिपोर्ट: इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है. यहां 200 से ऊपर का स्कोर बनने की उम्मीद होगी. ऐसे में गेंदबाजों यहां बेअसर दिख सकते हैं जबिक बल्लेबाज अपने रंग में नजर आएंगे. इस मैदान पर भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 260 रन बना चुकी है.
मौसम का हाल: इंदौर के मौसम की बात करें तो यहां पर पंजाब की तरह ठंड नहीं है. पहले मैच में मोहाली में खिलाड़ियों को सर्दी के चलते बहुत दिक्कत उठानी पड़ी थी. इंदौर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. लेकिन यहां भी फोग आ सकता है जिससे खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है.