नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने पहला मैच 6 विकेट से जीता था. रोहित इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. वो दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली को प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच और वहां के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को लिए मददगार होती है. इस पिच पर तेजी और उछाल के चलते हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है जिसके चलते फील्डर्स के लिए रन रोक पाना आसान नहीं होता है. यहां गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होता है और तेज गेंदबाज विकेट पाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.
इसके अलावा इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस पिच पर 200 रनों का स्कोर भी चेज किया जा सकता है. इस पिच का औसत स्कोर 210 से 220 के बीच है. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 260 रन बना है जो भारत ने ही बनाया था.