मोहाली :भारत और अफगानिस्तान के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उनके 51वें बर्थडे पर जीत का तोहफा दिया. अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही. करीब 14 महीने बाद टी20 मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिल ने कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन 23 रन के निजी स्कोर पर वो मुजिब का शिकार बने. तिलक वर्मा (26 रन) अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. जितेश शर्मा ने भी 31 रनों का योदगान दिया. इसके बाद शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 16 रन) ने अपनी टीम को जीत दिला दी.