नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब में खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है. इन दिनों पूरे भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पंजाब भी काफी सर्द राज्यों में से एक बना हुआ है.
खिलाड़ियों को मोहाली में लगी जोरदार सर्दी
बीसीसीआई ने इस मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाफ सर्दी से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में अक्षर पटेल पूछते हैं कि भाई कितनी ड्रिग्री टेंपरेचर है. इस पर जवाब देते हैं कि 12 है. इस पर अक्षर मुझे तो 6 लग रहा है. इसके बाद वीडियो में टीम के खिलाड़ी कपड़ों में हाथ देते हुए नजर आ रहे हैं या फिर हाथों को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे अर्शदीप सिंह बोल रहे हैं बहुत गर्मी है इसलिए मैने शॉर्ट पैंट पहनी हुई है. थोड़ी सी और ठंड होती तो और अच्छा लगता.