अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को देंगे चांस
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देंगे इसको लेकर तरह-तरह के कयाश लगाए जा रहे हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि मोहाली में होने वाले पहले टी20 मैच में किन प्लेयर्स को 11 इलेवन में चांस मिल सकता है.
नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को फाइनल प्लेइंग 11 चुनने से पहले काफी माथापच्ची करनी होगी. इन दोनों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रहने वाला है. रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसे पारी की शुरुआत करने के लिए मौका दिया जाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है.
रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग भारतीय टीम अगर दाएं और बांए हाथ का कॉम्बिनेशन चाहती है तो वो रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को मोहाली में उतर सकती है. ये मैच पंजाब में होने वाला है ऐसे में गिल को अपने होम ग्राउंड पर खेलेन का एडवांटेज मिल सकता है. रोहित के साथ गिल को भी पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा सकता है.
मिडिल ऑर्डर में किस पर होगी जिम्मेदारी टीम में विराट कोहली का स्थान नंबर 3 पर पक्का है. नंबर 4 पर तिलक वर्मा और नंबर 5 पर संजू सैमनस को मौका दिया जा सकत है. नंबर 6 पर भारत के लिए रिंकू सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
किन गेंदबाजों को मिलेगा प्लेइंग 11 में चांस कुलदीप यादव टीम में बतौर स्पिनर खेलते हुए नजर आएंगे. उनका साथ अक्षर पटेल देंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इनमें अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान टीम में जगह दी गई है. ऐसे में वो तीनों तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे.